मालढुङ्गा–बेनी सड़क आज से ११ गते तक दैनिक छः घण्टें के लिए बन्द
काठमांडू, मंसिर ४– उत्तर दक्षिण को जोड़ने वाली राष्ट्रीय गौरव का आयोजन कालीगण्डकी करिडोर अन्तर्गत पर्वत के मालढुङ्गा–बेनी खण्ड दैनिक छः घण्टें के लिए बंद की जाएगी । सड़क बनाने तथा स्तरोन्नति के लिए आज से मंसिर ११ गते तक दैनिक छः घण्टें तक उक्त खण्ड को बंद किया जाएगा ।
सड़क के प्रवेश बिन्दु में आने वाले पर्वत कुश्मा नगरपालिका–१ मालढुङ्गा में सड़क के क्षेत्राधिकार में आने वाले पत्थरों को तोड़कर हटाने और मालढुङ्गा से लस्ती तक कालोपत्र करने के लिए ‘प्राइमकोट’ लगाने के कारण सवारी साधन को बंद किए जाने की बेनी–जोमसोम–कोरला सड़क आयोजन कार्यालय ने जानकारी दी है ।
आयोजन के सूचना अधिकारी विष्णु चापागाईं ने बताया कि जिला प्रशासन कार्यालय पर्वत में रविवार को हुई आयोजना, जनप्रतिनिधि, सुरक्षा अधिकारी और निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधि की बैठक ने यह निर्णय लिया है कि आज से आठ दिन तक सुबह १० बजे से लेकर ४ बजे तक सवारी साधनों को रोककर सड़क निर्माण के काम को किया जाएगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि म्याग्दी और मुस्ताङ आने जाने वाले सवारी साधनों के बहुत ज्यादा भीड़ के कारण निर्माण प्रभावित हो सकता है इसलिए यह समय तालिका बनाई गई है । सडक को चौड़ा करने के लिए अभी जो बड़े बड़े पत्थर हैं उन्हें फोड़ना होगा । साथ ही चापागाई ने बताया कि मालढुङ्गा–लस्ती खण्ड के चार किलोमिटर दूरी में प्राइमकोट लगाने और कालोपत्र (अलकतरा) लगाने की भी तैयारी हो रही है ।
सूचना अधिकारी चापागाईं ने जानकारी दी है कि उक्त खण्ड अवरुद्ध होने से मालढुङ्गा–बागलुङ–बेनी वैकल्पिक सड़क प्रयोग करने का भी अनुरोध किया गया है । अन्य सवारी के लिए सड़क अवरुद्ध किए जाने के बाद भी अत्यावश्यक एम्बुलेन्स, दमकल और शववाहन सञ्चालन में सहजीकरण करने की भी उन्होंने जानकारी दी ।
कुश्मा–१ मालढुङ्गा से जलजला गाँवपालिका–८, ७, ४ और ३ नम्बर वडा होते हुए म्याग्दी के सदरमुकाम बेनी को जोड़ने वाली सड़क कालोपत्र करने के लिए सञ्चालित इस आयोजन का अभी तक की भौतिक प्रगति ६२ प्रतिशत है ।
तेरह किमी दूरी की बेनी–मालढुङ्गा सड़क को ११ मिटर चौड़ा बनाकर अस्फाल्ट प्रविधि का कालोपत्र और ढलान करने की बेनी–जोमसोम–कोरला सड़क आयोजन और एपेक्स–खड्का–कृष्ण जेभी बीच विसं २०७७ के चैत में रु ५२ करोड ८६ लाख में ठेका समझौता हुआ था ।
समझौता में कहा गया था कि तीस महीने में ही काम सम्पन्न किया जाएगा । लेकिन निर्माण व्यवसायी ने विभिन्न कारण को दिखाते हुए देर लगाई है । अब इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्माण व्यवसायी को आयोजना कार्यालय ने निर्देशन समेत दिया है ।