आज प्रकाशन की जाएगी उम्मीदावारों की नामावली
काठमांडू, मंसिर ४– स्थानीय तह उप–निर्वाचन अन्तर्गत आज उम्मीदवारों की नामावली प्रकाशन की जाएगी । आज शाम ५ बजे से ६ बजे तक उम्मीदवारों की नामावली प्रकाशन होने की निर्वाचन कार्यतालिका है ।
मंसिर ५ गते की सुबह ९ से दोपहर १ बजे तक उम्मीदवार अपना नाम चाहे तो वापस ले सकते हैं । ठीक उसके बाद यानी १ बजे से ३ बजे तक अन्तिम नामावली प्रकाशन की जाएगी । दोपहर ३ से शाम ५ बजे तक उम्मीदवारों को निर्वाचन चिह्न प्रदान किया जाएगा । मंसिर १६ गते की सुबह ७ से अपराह्न ५ बजे तक मतदान होगा ।
स्थानीय तह उपनिर्वाचन में गाँवपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा नगरपालिका के प्रमुख और उपप्रमुख रिक्त आठ पद के लिए ८४ लोगों ने अपनी उम्मीदवारी दी है जिसमें ३५ महिला, ४८ पुरुष और एक अन्य है ।
कैलाली जिला समन्वय समिति के प्रमुख में दो महिला और ओखलढुंगा जिला समन्वय समिति के प्रमुख में एक पुरुष की उम्मीदवारी दर्ता हुई है ।
गाँवपालिका और नगरपालिका के वडाध्यक्ष के रिक्त ३४ पद के लिए २९ महिला, २९३ पुरुष और एक अन्य के साथ कुल ३२३ लोगों ने उम्मीदवारी दी है ।
उम्मीदवार मनोनयन पत्र दर्ता होने में सबसे ज्यादा धनुषा के धनुषाधाम नगरपालिका वडा नम्बर १ के वडाध्यक्ष पद में २१ लोगों ने और सबसे कम रुकुम (पूर्वी भाग) के पुथा उत्तरगंगा गाँवपालिका वडा नम्बर २ के वडाध्यक्ष पद और बझाङ के सुर्मा गाँवपालिका वडा नम्बर ४ के वडाध्यक्ष पद में ३–३ लोगों ने उम्मीदवार मनोनयनपत्र दर्ता की है ।