Wed. Nov 6th, 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हुई जीत



काठमांडू, कार्तिक २१ – अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का सभी इंतजार कर रहे थे । वैसे तो बहुतों को मन टूटा है क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इस बार का चुनाव कला हैरिस जीतेंगी । लेकिन यह चुनाव है और जीतना हारना मतदाता के हाथ में है । मतदाता जिसे चाहे वही जीतकर आएगा तो मतदाता ने एकबार फिर से डोनाल्ड ट्रंप को एक मौका दिया है । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है । ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वन्द्वी कमला हैरिस को पछाड़ते हुए जीत के लिए जरूरी २७० इलेक्टोरल वोट के आंकड़े को पार कर लिया है । ट्रंप २०१६ में चुनाव जीता था और २०२० में हार के बाद अब २०२४ में एकबार फिर जीता है । ऐसा १३२ साल के बाद हुआ है जब अमेरिका में कोई व्यक्ति दूसरी बार प्रेसीडेंट बना है लेकिन उसने चुनाव लगातार नहीं जीता है । इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड १८८४में और फिर १८९२ में राष्ट्रपति बने थे । ग्रोवर के बाद अब ट्रंप दो गैर–लगातार कार्यकाल वाले राष्ट्रपति होंगे ।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत की एक अहम वजह उनका ग्रामीण क्षेत्रों में अपने समर्थन को बढ़ाने में कामयाब रहना है । ग्रामीण इलाकों में ट्रंप ने शानदार प्रदर्शन किया । ट्रंप को गैर–श्वेत मतदाताओं का भी समर्थन मिला है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: