Thu. Oct 31st, 2024

गुरुङ और ढकाल को एआईजी में पदोन्नति के लिए सिफारिश

काठमांडू, ३१ अक्टूबर । नेपाल पुलिस (जनपद समूह) के पुलिस नायब महानिरीक्षक (डीआईजी) द्वय बुद्धिराज गुरुङ और केदार ढकाल को अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) पद में पदोन्नति के लिए सिफारिश की गई है । गृह मन्त्रालय अन्तर्गत पदोन्नति सिफारिश समिति ने गुरुङ और ढकाल को सिफारिश किया है ।
गुरुङ अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग पुलिस महाशाखा (टंगाल) में और ढकाल नेपाल पुलिस हेटक्वाटर (प्रशासन विभाग) में कार्यरत हैं । समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है कि बुधबार सम्पन्न पदोन्नति सिफारिश समिति बैठक ने उन लोगों का नाम चयन किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: