Fri. Oct 25th, 2024

रास्वपा का सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का फैसला



काठमांडू, कार्तिक ९ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने यह निर्णय किया है कि पार्टी सरकार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रखेंगी । आज केन्द्रीय कार्यालय में हुई केन्द्रीय समिति की अनौपचारिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आन्दोलन को जारी रखा जाए । ये जानकारी नेता मनीष झा ने दी है ।
उनके अनुसार, बैठक कल भी होगी । आन्दोलन के कार्यक्रम के स्वरूप बारे में कल जानकारी दी जाएगी ।
सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में शामिल होने का आरेप लगा पार्टी सभापति रवि लामिछाने पर । लामिछाने को कात्तिक २ गते काठमांडू से गिरफ्तार किया था । लेकिन रास्वपा ने इसे सरकार ने प्रतिशोध लिया है । साथ ही यह भी कहा है कि यह प्रतिशोध की राजनीति है ।
लामिछाने की गिरफ्तारी के साथ ही सड़क आन्दोलन में उतरे रास्वपा ने गुरुवार तक पोखरा में प्रदर्शन किया था । उसी आन्दोलन को आज से काठमांडू में शुरु किया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: