एसईई में ४ जीपीए पाने वालों को बारपाक सुलिकोट देगा एक लाख रुपये

काठमांडू, फागुन २८ – बारपाक सुलिकोट गाँवपालिका ने कहा है कि इस वर्ष के एसईई परीक्षा में उत्कृष्ट नतीजा लाने वाले पालिका के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन रकम उपलब्ध किया जाएगा । एक सूचना जारी की गई है जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि ४ जीपीए लाने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये उपलब्ध किए जाएंगे ।
इसी तरह ३.९० से ३.९९ जीपीए लाने वाले को ५० हजार, ३.८० से ३.८९ जीपीए लाने वाले को २५ हजार, ३.७० से ३.७९ जीपीए लाने वाले को २० हजार और ३.६० से ३.६९ जीपीए लाने वाले को १५ हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान करने की पालिका ने घोषणा की है ।
इस वर्ष की एसईई परीक्षा ७ चैत से शुरु होने जा रही है । बारपाक सुलिकोट गाँवपालिका से इसवर्ष नियमित की ओर २९८ बच्चे एसईई की परीक्षा दे रहे हैं । ग्रेड वृद्धि से ७३ लोगों की सहभागिता होने की पालिका द्वारा निकाले गए सूचना में उल्लेख है । परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए, हौसला प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन रकम घोषणा करने की पालिका अध्यक्ष बिष्णु भट्ट ने जानकारी दी ।‘गत २५ माघ में हुई गाँवकार्यपालिका की बैठक से यह निर्णय लिया गया है ।’