Thu. Nov 28th, 2024

इतिहास में ही अभी से ज्यादा कमजोर सुशासन कभी नहीं हुआ – वर्षमान पुन

काठमांडू, मंसिर १३ – नेकपा (माओवादी केन्द्र) के उपमहासचिव वर्षमान पुन ने कहा कि इतिहास में ही अभी से ज्यादा कमजोर सुशासन कभी नहीं हुआ था ।
गृह जिला रोल्पा के रुण्टीगढ़ी गाँवपालिका–४ में गुरुवार आयोजित चुनावी कार्यक्रम को सम्बोधित करते पुन ने कहा दोनों बड़े दल नेपाली कांग्रेस और नेकपा (एमाले) की सरकार बनने के बाद सुशासन कमजोर हुआ है और भ्रष्टाचार भी बढ़ा है ।
उन्होंने कहा कि सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में कुछ और लोगों ने ऐसी ही गलती की है, उनपर कारवाई भी की गई फिर भी सत्तारुढ़ कांग्रेस और एमाले के नेताओं को चुन चुनकर उन्मुक्ति देने का काम किया है ।
पुन ने कहा कि ‘एक ही तरह की गलती में एक पर कारवाई किया गया है । उसी तरह की घटना में कांग्रेस–एमाले नेताओं पर कारवाई तो बहुत दूर की बात है उन्हें बुलाकर पूछा तक नहीं गया न ही छानबीन के दायरे में रखा गया है ।
पुन ने मानव तस्कर से मिलकर युवाओं को जापान ले जाने की कोशी प्रदेश के पूर्वआन्तरिका मामलामंत्री एवं एमाले सांसद लिलाबल्लभ अधिकारी को सरकार ने जो उन्मुक्ति दिया है उसके प्रति उन्होंने आपत्ति जताई है ।
उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि ‘क्या बात है पैसा खाने वाले को उन्मुक्ति और पैसा दे देने वालों पर कारबाई ? कांग्रेस–एमाले का सुशासन ऐसा है ।’ लोकतन्त्र में संविधान, कानून और स्थापित विधि से उपर कोई नहीं है ।

यह भी पढें   बीआरआई को लेकर कांग्रेस शीर्ष नेताओं में विचार–विमर्श शुरु

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: