रूस ने ब्रिटेन के राजनयिक को जासूसी के आरोप में निष्कासित किया
रूस ने ब्रिटेन के एक राजनयिक को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया है। यह कदम दोनों देशों के बीच दुश्मनी को और बढ़ावा देगा। एफएसबी सुरक्षा सेवा का कहना है कि जासूसी के आरोपित ब्रिटिश राजनयिक ने रूस में प्रवेश करने से पहले अपने बारे में जानबूझकर गलत जानकारी दी थी। राजनयिक का नाम एडवर्ड विल्क्स है। उसकी फोटो टीवी चैनलों पर दिखाई गई है।रूसी एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि राजनयिक ऐसे खुफिया और रूस विरोधी कार्यों में लिप्त था कि इससे रूस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता था। ब्रिटेन ने रूस के आरोपों का खंडन किया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा, हम इन निराधार आरोपों का खंडन करते हैं। हम उचित समय पर जवाब देंगे। मॉस्को स्थित रूसी दूतावास ने भी इस संबंध में चुप्पी साध रखी है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय ने ब्रिटिश राजदूत को समन भेजकर विरोध दर्ज कराया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के हवाले से कहा कि एफएसबी का कहना है कि आरोपित ब्रिटिश राजनयिक इसी साल निष्कासित किए गए छह ब्रिटिश राजनयिकों के स्थान पर आया था। उन सबपर भी जासूसी के आरोप लगे थे।