इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म होने की घाेषणा, लेबनान में लाैटेगी शांति
काठमान्डू 27नवम्बर
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग अब खत्म होने की घाेषणा हाे चुकी है । लेबनान में सीजफायर की डील पर इजरायली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने औपचारिक रूप से इसकी आधिकारिक घोषणा की. नेतन्याहू ने इजरायल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम मध्य पूर्व की तस्वीर बदल रहे हैं. एक अच्छा समझौता वो होता है, जिसे लागू किया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘युद्धविराम का एक प्राथमिक कारण हमास को अलग-थलग करना और बंधकों की वापसी सुरक्षित करना है. हमने हिजबुल्लाह को दशकों पीछे धकेल दिया है, यह तीन महीने पहले कल्पनिक लगता, लेकिन हमने कर दिखाया.’ नेतन्याहू हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं को खत्म करने के लिए किए गए इजरायल के ऑपरेशन का जिक्र कर रहे थे.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार शाम तेल अवीव में अपनी वॉर कैबिनेट की बुलाई. इसमें लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ 60 दिन के युद्धविराम पर चर्चा की गई. अमेरिकी समाचार वेबसाइट द हिल ने बताया कि इजरायली वॉर कैबिनेट ने लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ संघर्षविराम पर सहमति जता दी है, जो बुधवार सुबह से शुरू हो जाएगा.
इससे पहले लेबनानी चैनल अल जदीद की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और फ्रांस रात 10 बजे (स्थानीय समय) युद्धविराम की घोषणा करेंगे और सुबह 10 बजे यह सीजफायर समझौता लागू हो जाएगा.
खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ इस समझौते का ऐलान रात में करेंगे. इस सीजफायर समझौते के लिए पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी. इसमें इजरायल ने फ्रांस और इजरायल के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव का हवाला देते हुए लेबनान में सुरक्षा स्थिति के गारंटर के रूप में फ्रांस को हटाने पर जोर दिया था.
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया कि इजरायल सिर्फ जंग रोकने को तैयार हुआ है. हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग खत्म नहीं हुई है. अधिकारी ने कहा, ‘यह युद्धविराम कब तक चलेगा, यह कहना मुश्किल है. यह एक महीना भी चल सकता है, एक साल भी.’
लेबनान के सांसद हसन फदलल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, संघर्षविराम की घोषणा का इंतजार करते हुए देश ‘खतरनाक, संवेदनशील घंटों’ से गुजर रहा है.