Fri. Mar 29th, 2024

DSCF2321नेपालगन्ज, (बाँके) पवन जायसवाल, २०७१ मंसीर २ गते ।
समुदाय में खुला दिशामुक्त अभियान चलाते आ रहे नेपालगञ्ज नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत ६४ लोग कर्मचारीयों के घर में शौचालय नही है तथ्य खुलासा हुआ है ।
नेपालगन्ज नगरपालिका कार्यालय के आयोजना में और बास के सहजीकरण में कार्तिक ३० गते को  नेपालगञ्ज में सम्पन्न नगरपालिका कार्यालय ने देते आ रहा सेवा और सुबिधा की प्रभावकारिता बिषयक सार्वजनिक सुनुवाई कार्यक्रम में ऐसा तथ्य खुलासा हुआ ।
उस बिषय में सहभागियों ने नेपालगन्ज नगरपालिका की आलोचना करने के बाद नगरपालिका ने  शौचालय न होने वाले कर्मचारीयों को आवश्यक कारवाही करने के लियें प्रतिबद्धता व्यक्त किया है ।  प्रतिबद्धता के साथ नगर में सुस्त गति में रहा सरसफाई अभियान को व्यापकता देने के लियें नगर स्तरीय सरसफाई समिति को  सक्रिय करेगें, नेपालगञ्ज वडा नं.– १ स्थित शहरी बिकास क्लिनिक निर्माण कार्य में ढिलाई हुआ है उस काम को तत्काल शुरु होगी, छाडा नियन्त्रण के लियें सशक्त अभियान सञ्चालन होगीे, सेवाग्राहीलयों सेवाग्राही परिचयपत्र बितरण करने की प्रयास करेगें प्रतिबद्धता सरोकारवालों ने किया है ।
कार्यक्रम में सहभागियों ने नगर में सरसफाई नही हो पाया है, सार्वजनिक शौचालय का अभाव है, बिकास निर्माण का काम प्रभाबित रहा है, सरसफाई के लियें सहकार्य नही है, नेपालगञ्ज स्थित पर्यटकीय स्थलों संकट में रही है लगाएत के सिकायत किया था । जवाफ में नेपालगन्ज नगर पालिका कार्यालय के कार्यकारी अधिकृत लोक बहादुर सुनार ने सिमित स्रोत और साधन के बाजुत नगरपालिका ने काम करते आ रहा उल्लेख करते हुयें एकिकृत शहरी बिकास आयोजना से अधिक बिकास और सरसफाई की काम होगी दाबी किया ।
कार्यक्रम में स्थानीयबासीयों ने पुछा बिभिन्न जिज्ञाशों का जवाफ कार्यकारी अधिकृत सुनार, प्रशासकीय अधिकृत मोहन हमाल, योजना शाखा प्रमुख श्यामकाजी पिया, आन्तरिक लेखापरीक्षण शाखा प्रमुख भूपति खत्री, सामाजिक बिकास शाखा प्रमुख कृष्ण प्रसाद जोशी, बिद्युत उपशाखा के प्रमुख राममिलन नेपाली लगाएत लोगों ने  जवाफ दिया था ।

बसुदेवपुर गाविस को खुला दिशा मुक्त घोषणा किया गया
1नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, मंसीर १ गते ।
बाँकेजिला के गाबिस को प्लान नेपाल बाँके, गेरुवा ग्रामीण जागरण समाज बाके के आयोजना में और स्थानीय  जनहित युवा मञ्च तथा  बसुदेवपुर गा.वि.स के समन्वय में कार्तिक ३० गते आइतवार को खुला दिशा मुक्त घोषणा किया गया है ।
खानेपानी तथा सरसफाई अन्र्तगत बीता कात्र्तिक महीने के २२ गते को बसुदेवपुर गाबिस– ३ भैयापुर में, २५ गते जानकीटोल में २८ गते फारामटोल में और ३० गते वार्ड नं. १ आलानगर को खुला दिशा मुक्त घोषणा किया गया है । इसे पहले बसुदेवपुर गाबिस अन्र्तगत में रहा वार्ड नं. ५ और ६ शान्तिनगर वार्ड नं. ६ प्रगतिनगर को भी खुला दिशामुक्त घोषणा किया गया था ।
बसुदेवपुर गाबिस के वार्ड नं. ३ भैयापुर में कच्ची ५४ शौचालय, पक्की ३० शौचालय, जानकीटोल में २६ कच्ची शौचालय ७ पक्की शौचलय, फरामटोल में १४ पक्की शौचालय १८ कच्ची शौचालय और आलानगर में १ सौ ४० कच्ची शौचालय २८ 2पक्की शौचालय निर्माण हो चुका है ।
खुला दिशा मुक्त घोषणा कार्यक्रम में बसुदेवपुर गाबिस के पूर्व गाबिस अध्यक्ष बिष्णु गिरी, के प्रमु आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में बिशेष अतिथि गेरुवा ग्रामीण जागरण समाज बा“के के निरञ्जन यादव, कोकिला खत्री, टोल सुधार समिति के अध्यक्ष नन्दलाल खडका, स्थानीय राजनितिक प्रतिनिधि पूर्ण बहादुर राना, जनजाति के अध्यक्ष मीन प्रसाद पुन, जनहित युवा मञ्चं बसुदेवपुर के अध्यक्ष भोजराज शर्मा, श्री निम्न माध्यमिक बिद्यालय बसुदेवपुर–४ कन्ठीपुर के बिद्यालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष मनसूर खा“ ( अधिकारी), युवा क्लक के चन्द्रमणि गौतम लगायत लोगों ने खुला दिशामुक्त घोषणा के बारे में अपना– अपना बिचार ब्यक्तकिया था ।
आने वाला चैत्र मसान्त तक पुरे गाबिस को ही पूर्ण रुप से खुला दिशा मुक्त घोषणा करने के लियें कहा गेरुवा ग्रामीण जागरण समाज बा“के के सहजकर्ता कोकिला खत्री 5और जनहित युवा मञ्चं बसुदेवपुर के अध्यक्ष भोजराज शर्मा ने बताया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: